Adss

Car Care Tips: अगर गर्मियों में रखना चाहिए हैं अपनी कार को कूल, तो इन 5 टिप्स को जरूर अपनाएं

How To Maintain Your Car AC in Summer: भारत में गर्मी के मौसम का परवान चढ़ गया है. दिन की शुरुआत होते ही पारा बढ़ने लगता है. जो हर रोज बढ़ती ही जा रही है और अगर ऐसी गर्मी में आपको कार से कहीं ट्रेवल करना पड़े तो इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से आपको सिर्फ आपके कार की AC ही बचा सकती है. इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि तेजी से और रोजाना बढ़ने वाली इस गर्मी से आप अपने कार की AC का खास ख्याल रखें. जिसके लिए आज हम आपको कुछ खास कार केयर टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे अपनाने से आप अपनी कार एसी का सही से ध्यान रख सकते हैं.

छांव में पार्क करें अपनी कार

कार को कूल रखने का सबसे पुराना और प्रभावी नुस्खा है कि अगर आप कार से कहीं बाहर जाएं तो अपनी कार को धूप में न छोड़ें. आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि धूप में रहने के कारण कार के अंदर तापमान बढ़ जाता है. इसलिए जब भी आप कहीं बाहर जाएं तो अपनी कार को अंडरग्राउंड बेसमेंट पार्किंग या किसी पेड़ के नीचे या फिर किसी छायादार जगह पर ही पार्क करें. जिससे आपके कार के अंदर का तापमान कम होगा और कार की AC पर भी सही से काम करेगी.

विनशील्ड को छोड़ दें खुला

अगर आपने अपनी कार को किसी सेफ और सुरक्षित जगह पर पार्क किया है, तो उस वक्त कार की खिड़की को थोड़ा-सा खुला छोड़ दें. जिससे कि कार के अंदर हवा का बहाव होता रहे. इससे आपके कार के अंदर का तापमाप ज्यादा नहीं बढ़ेगा और AC ऑन करने पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा.

सनशेड का इस्तेमाल जरूर करें

ट्रैवलिंग के दौरान अगर आपको अपने कार के लिए कोई शेड वाली या छायादार पार्किंग नहीं मिलती है, तो ऐसे में आप अपने कार के विनशील्ड पर सनशेड का इस्तेमाल कर सकते हैं. विनशील्ड पर सनशेड का इस्तेमाल करने से आपकी कार में धूप का प्रभाव कम पड़ता है. जिससे कि आपकी कार गर्मी होने के बावजूद काफी हद तक ठंडी रहेगी और कार की AC भी बेहतर परफॉर्मेंस दे सकेगा.

कुछ देर ड्राइव के बाद ही चलाएं AC

अगर आपकी कार धूप में पार्क रहने के कारण गर्म हो गई है, तो ऐसे में आपको कभी भी सीधे AC को ऑन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे आपके AC पर बहुत ज्यादा लोड पड़ेगा. इससे बचने के लिए आपको AC ऑन करने से पहले कार की खिड़कियों को थोड़ी देर खुला छोड़ देना चाहिए. जिससे कार के अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाए. साथ ही इसके कुछ देर ड्राइव के बाद ही AC ऑन करें.

यह भी पढ़ें: VIDEO: सड़क पर खुद बा खुद ही फर्राटा भरती दिखी बाइक, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

कार की कराएं रेग्यूलर सर्विसिंग

अगर आप गर्मी के दिनों में अपने कार की AC को सही से इस्तेमाल करना और मेनटेन रखना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने कार की AC की रेग्यूलर सर्विसिंग करवाना बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं, इसके लिए आपको कार कंपनी की ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर या किसी कार AC स्पेस्लिस्ट मेकैनिक से ही सर्विस करवाना चाहिए. जिससे कि आपके कार AC की लाइफ बेहद स्मूथ और लंबी हो जाए.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles