Adss

Auto Sales May 2023: भारत में लगातार बढ़ रही गाड़ियों की डिमांड, ऑटो इंडस्ट्री की सेल्स में हुई 10 फीसद की बढ़ोतरी

Sales Report By FADA: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मई सेल्स रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दावा किया गया है कि भारत में रिटेल ऑटो बिक्री में मई में साल-दर-साल 10 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है. रिपोर्ट के अनुसार दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में क्रमशः 9 प्रतिशत और 79 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि यात्री वाहन और कमर्शियल वाहन की बिक्री में क्रमशः 4 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

मई 2023 सेल्स रिपोर्ट

ऑटो सेक्टर ने मई 2023 में 20,19,414 यूनिट रिटेल सेल की, जो पिछले साल इसी समय अवधी मई 2022 में 18,33,421 इकाइयों रिटेल सेल की कम्पैरिजन में 10 फीसद अधिक है. मई में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 2,98,873 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,86,523 यूनिट थी.

FADA का बयान

FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि, “ऑटो खुदरा उद्योग के लिए मई महीना काफी अच्छा रहा, जिसमें सभी वाहन सेगमेंट में 10 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हमने 2 व्हीलर, 3 व्हीलर, यात्री वाहन, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में क्रमशः 9 प्रतिशत, 79 प्रतिशत, 4 प्रतिशत, 10 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. हालांकि इसमें कोविड के पहले के आंकड़ों के मुकाबले 2 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि कुल खुदरा आंकड़ों में सुधार दिखा है. ”

इतनी हुई बढ़ोतरी 

सिंघानिया ने कहा कि, “दिलचस्प बात यह है कि मई ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री बढ़ी है, जो कुल बिक्री का 8 प्रतिशत है, जिसमें दोपहिया वाहनों का योगदान 7 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों का 56 प्रतिशत, कमर्शियल वाहनों का 0.5 प्रतिशत और यात्री वाहनों का 2.5 प्रतिशत योगदान रहा है.”

और बढ़ोतरी की उम्मीद

FADA के अनुसार, ऑटो रिटेल सेक्टर को 2W, कमर्शियल और पैसेंजर सेगमेंट में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 2W के लिए, मौसमी कारक मांग को बढ़ावा दे सकते हैं, लेकिन मौसम से प्रेरित वॉक-इन कटौती, इन्वेंट्री और नए नियामक मानदंड के कारण निर्माता कंपनियों में चिंताएं बनी रहती हैं. सीवी सेगमेंट में बेहतर वाहन उपलब्धता की उम्मीद की जा रही है, लेकिन नए आरडीई मानदंड और मौसमी प्रभावों के बारे में चिंता बिक्री को प्रभावित कर सकते हैं. यात्री वाहन सेगमेंट में नए मॉडल, कॉम्पैक्ट और फुल साइज एसयूवी और ईवी के लिए मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इन्वेंट्री के दबाव और मॉडल की उपलब्धता के मामले में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- EV Car Tips: अगर आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपनी ईवी कार की रेंज, तो इन आसान टिप्स को अपनाएं और देंखे नतीजे

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles