Adss

Car Brake Fail: अगर बीच रास्ते फेल हो जाये ब्रेक तो घबराएं नहीं, बस करें ये काम, आसानी से रुकेगी कार

What to Do If Your Brakes Fail: आजकल हाईटेक सेफ्टी और मॉडर्न फीचर्स से लैस कारें आ रही हैं. सस्ती से सस्ती गाड़ियों में अच्छे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं. बावजूद इसके ड्राइविंग के दौरान कई बार ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ जाता है, जिनकी उम्मीद भी नहीं की जाती है. कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी ड्राइव करते समय अचानक से ब्रेक काम करना बंद कर देता है या ब्रेक जाम हो जाता है. ऐसे में लोग बहुत अधिक घबरा जाते हैं, जिससे एक्सीडेंट होना का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि लोग घबराहट में गलत फैसला ले लेते हैं. इस सिचुएशन में दिमाग को शांत रखना चाहिए और ये जानना चाहिए कि इस स्थिति में कार को कैसे रोका जाए. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें आपको जरूर अपनाना चाहिए, जिससे आप दुर्घटना से बच सकते हैं.  

क्या है ब्रेक फेल होने की वजह?

  • कार का ब्रेक फेल होने की सबसे बड़ी वजह है कार की रेगुलर सर्विस न होना. कई लोग कार की समय पर सर्विसिंग नहीं कराते जिससे उसके कई पार्ट्स खराब होने लगते हैं. लंबे समय चलाने के बाद कार के ब्रेक पैड घिस जाते हैं. इसलिए जरूरी है की उन्हें समय पर बदलवा लिया जाए. अगर समय पर सर्विस हो तो ये खामियां सामने आ जाती हैं और किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है.
  • कई बार कार का ब्रेक फ्लूइड लीक होने या कम होने से पर्याप्त प्रेशर नहीं बन पाता जिससे ब्रेक लग सके. ऐसी स्थिति में ब्रेक फेल हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले ब्रेक फ्लूइड लेवल की जांच जरूर करें. कई बार ब्रेक फ्लूइड किसी गड़बड़ी के कारण लीक भी हो जाता है. आप हमेशा कंपनी के ओरिजिनल ब्रेक फ्लूइड का ही इस्तेमाल करें.

शांत दिमाग से कार को ऐसे करें कंट्रोल 

अगर तेज रफ्तार चलती कार में ब्रेक नहीं लग रहा है तो आपको बिल्कुल शांत रहना चाहिए और गाड़ी की स्पीड कम करने की कोशिश करना चाहिए. स्पीड कम करने के लिए कार के गियर को धीरे-धीरे डाउन करें और पहले गियर तक ले आएं, इस दौरान ब्रेक को भी लगातार दबाते रहें, क्योंकि ऐसा करने से ब्रेक के फिर से काम करने की संभावना बढ़ जाती है. 

लाइट और हॉर्न का करें प्रयोग

कार का ब्रेक फेल होने होने पर कार की हैजार्ड लाइट्स को तुरंत ऑन कर लें. इसे ऑन करने से आपके आसपास चल रही गाड़ियों में बैठे लोगों को आपकी कार के खराब होने और खतरे का संकेत मिल जाएगा. साथ ही हॉर्न को भी लगातार बजाते रहें. 

भूलकर भी न करें रिवर्स गियर का इस्तेमाल

गाड़ी की स्पीड कम करने के लिए भूलकर भी रिवर्स गियर का प्रयोग बिल्कुल भी न करें, इससे दुर्घटना हो सकती है. इसके अलावा अपनी कार के एसी को भी फुल कर लें, जिससे इंजन पर अधिक दबाव पड़े और सायद कार की स्पीड कुछ कम हो जाए.  

हैंडब्रेक का करें प्रयोग 

यदि आपके कार की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा के करीब आ जाती है तो ऐसे में गाड़ी को हैंडब्रेक का प्रयोग करके रोक सकते हैं. लेकिन इस बात को हमेशा याद रखें ज्यादा स्पीड होने पर हैंडब्रेक का इस्तेमाल न करें, साथ ही इसके प्रयोग से पहले यह जरूर देख लें कि पीछे कोई गाड़ी न आ रही हो. अगर आपको आसपास रेत या मिट्टी का ढेर दिख रहा हो तो गाड़ी को उसपर भी चढ़ा सकते हैं, जिससे गाड़ी रुक जाएगी.

यह भी पढ़ें- Car Insurance Policy: कार इंश्योरेंस खरीदते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान!

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles