Adss

Tata Tiago vs Citroen ec3: जानिए कौन सी इलेक्ट्रिक कार है आपके लिए बेस्ट? देखें कंपेरिजन

Tata Tiago vs Citroen ec3 Car Comparison: अगर आप भी देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और प्रदूषण की समस्या को देखते हुए Electric Car लेने की सोच रहे हैं और कंन्फूय्ज हैं कि कौन सी कार खरीदें तो आज हम आपकी इस समस्या का हल लेकर आए हैं. वैसे तो भारतीय बाजार में एक से एक बेहतर इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपके लिए दो बेस्ट इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो और सिट्रोएन ईसी3 का कंपेरिजन करने जा रहे हैं. ताकि आप अपने परिवार के लिए एक बेहतर विकल्प चुन सकें.

पावर पैक

सबसे पहले तो हम दोनों कारों की पावर पैक के बारे में जान लेते हैं. अगर बात करें Citroen ec3 इलेक्ट्रिक कार की तो इसमें 292 kWh की बैटरी दी गयी है. जो फुल चार्ज पर 320 किलोमीटर तक की ARAI प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 15A स्टैंडर्ड चार्जर से 10 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. वहीं इसे फ़ास्ट चार्जर से 57 मिनट में 10-80 % तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं Tata Tiago में मीडियम और लॉन्ग दोनों को डीसी फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 57 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं इसे लॉन्ग डिस्टेंस के लिए 8 घंटे और 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.

पावर ट्रेन

सिट्रोएन ईसी3 में सिंक्रोनस मोटर जो 57 PS की अधिकतम पावर और 143 Nm का टॉर्क देती है. ये कार 6.8 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. जबकि टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार का मीडियम वेरिएंट 61 PS की पावर और 110 NM का टॉर्क देने में सक्षम है. ये महज 6.2 सेकंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ सकता है. वहीं इसका लॉन्ग रेंज वर्जन 75 PS की अधिकतम पावर और 114 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. ये केवल 5.7 सेकंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma Car Collection: पांच आईपीएल खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा के पास हैं कितनी कारें, यहां देंखे तस्वीरें

डाइमेंशन

टाटा टियागो और सिट्रोएन ईसी3, दोनों कारों के साइज की बात करें तो सिट्रोएन का पेट्रोल वेरिएंट टाटा टियागो के पेट्रोल वेरिएंट से बड़ा है. वहीं, इलेक्ट्रिक वेरिएट की बात करें तो टियागो इलेक्ट्रिक कार ईसी3 212 mm लंबी, 56 mm चौड़ी और 140 mm लंबे व्हीलबेस के साथ आती है. वहीं टाटा टियागो में 240-L बूट स्पेस के मुकाबले सिट्रोएन ईवी 315-L का बूट स्पेस देती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles