Adss

KTM को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7 सितंबर को भारत आ रही है यह धांसू बाइक, टीजर जारी, देखें यहां

भारत में केटीएम (KTM) का क्रेज गजब का देखने को मिलता है पर अब केटीएम को टक्कर देने एप्रिलिया इंडिया (Aprilia India) की नई बाइक आ रही है. कंपनी ने एंट्री परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल का पहला टीजर जारी कर दिया है. इसे RS 440 का बैज दिया ज सकता है. भारत में एप्रिलिया आरएस 440 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. कंपनी द्वारा जारी पहले टीजर में मोटरसाइकिल का सिल्हूल शो करता है जो एप्रिलिया आरएस 660 सुपरस्पोर्ट से इंस्पायर है.

एप्रिलिया की अपकमिंग आरएस 440 दमदार बाइक की फिलहाल ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है. पर इस मॉडल में न्यू डेवलप 440cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिल सकता है. यह कंपनी मोटरसाइकिल की डिटेल्स के बारे फिलहाल नहीं बता रही है. कंपनी का नया इंजा 45 से 50bhp पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी. इसे भारत के अलावा यूरोप के बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा.

केटीएम को देगी कड़ी टक्कर

एप्रिलिया इंडिया की नई आरएस 440 को कंपनी महाराष्ट्र के बारमती के प्लांट में बनाएगी. इस बाइक की टक्कर कावासाकी निंजा 400, केटीएम आरसी 390 और यामाहा आर3 से होगी. पिछले स्पाई शॉट्स में आरएस 660 की तुलना में आरएस 440 अधिक आरामदायक है. इसमें रियर सेट फुटपैड के साथ एक अग्रेसिव राइडिंग पोजिशन मिलेगी. RS 440 में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलने की भी उम्मीद है. ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलेगी.

एप्रिलिया RS 440 में राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS राइड-बाय-वायर, स्लिपर और असिस्ट क्लच, क्विकशिफ्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. स्प्लिट सीटों और फुल फेयरिंग के साथ इसमें तीन हेडलैंप सेटअप देखने को मिल सकते हैं. इसमें एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना है. यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आ सकती है.

क्या होगी कीमत

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles