Adss

सीएम योगी के बेड़े में हैं कितनी गाड़ियां, किस कार से सवारी करना उन्हें है पसंद, जानें सबकुछ

CM Yogi Car Collection: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का 50वां जन्मदिन हैं (Happy Birthday CM Yogi). यूपी में बीजेपी(BJP) की लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में सफल रहे योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) अपने गर्म अंदाज और भाषणों को लेकर खबरों में तो बने रहते ही हैं पर क्या आपको पता है की उनकी सवारी भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. जी हां, सादा जीवन जीने वाले बाबा बुल्डोजर भी रखते हैं कारों का शौक. तो चलिए जानते हैं कि किन कारों की सवारी करते हैं सीएम योगी और कौन सी कार है उनको बेहद पसंद.

Mercedes Benz GLS 350D

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज ने 2006 में GL क्लास फुल साइज लग्जरी एसयूवी का निर्माण शुरू किया था. यह थ्री-रो, सात पैसेंजर वीइकल है, जो कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल्स में शुमार है. साल 2015 के बाद कंपनी ने इसे GLS-क्लास नाम से लॉंच किया. इसकी इंजन और पावर की बात की करें तो इस एसयूवी में 2987 CC का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 258 BHP की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. माइलेज की बात की जाए तो यह एसयूवी 11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. ये एसयूवी 222 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और सिर्फ 7.8 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है. 7 सीटर यह लग्जरी एसयूवी काफी ज्यादा शानदार है. भारत में इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है.

Toyota Fortuner

भारत में साल 2016 में लॉंच हुई फॉर्च्यूनर लग्जरी कारों में काफी मशहूर है. यह एक 7 सीटर एसयूवी कार है. टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2982 CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 169 BHP की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. यह एसयूवी 13 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है. कीमत की बात की करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 32 लाख रुपये है.

Toyota Innova

साल 2005 में आई टोयोटा इनोवा के बाजार में दो वर्जन उपलब्थ है. पहले के इंजन और पावर की बात की करें तो इस गाड़ी में 2393 CC का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 147.8 BHP की पावर और 343 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. दूसरा 2755 CC का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंंजन दिया गया है जो कि 171.5 BHP की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. इसकी कीमत की बात की जाए तो टोयोटा इनोवा की एक्स शोरूम कीमत 13.35 लाख से 22.15 लाख रुपये तक है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles