Adss

Yamaha RX100 के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, बाजार में फिर करेगी वापसी, कंपनी ने की पुष्टि

Yamaha RX100 Comeback: भारत में यामाहा (Yamaha) की सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली बाइक में से एक RX100 भारतीय बाजार में फिर से वापसी करने को तैयार है. यामाहा के इस बाइक के चाहने वाले भारत में बड़ी संख्या में मौजूद हैं. देश में RX100 के क्रेज को देखते हुए ही अब यामाहा ने इस बाइक की वापसी करने का एलान किया है. इससे पहले यामाहा ने इस बाइक को 1985 में लॉन्च किया था वहीं इस बाइक का प्रोडक्शन 1996 में बंद कर दिया गया था. अपने शानदार आवाज, लुक और तेज रफ्तार के कारण इस बाइक ने कंपनी को बहुत फायदा पहुंचाया था. अब इसकी दीवानगी को देखते हुए ही कंपनी इसे फिर से लॉन्च करने की तैयारी में लग गई है.

Yamaha RX100 के लॉन्च की हुई पुष्टि

यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए बताया कि. कंपनी ने अबतक अपने किसी भी प्रोडक्ट के साथ आरएक्स 100 का इस्तेमाल नहीं किया है. कंपनी आने वाले समय में इसके लिए कुछ प्लान कर रही है. इस बात से यह साफ होता है कि कंपनी बहुत जल्द इस बाइक को भारत में उतारने वाली है. लेकिन ये 2 स्ट्रोक इंजन के साथ कभी नहीं आएगी क्योंकि यह BS6 मानकों पर खरा उतर ही नहीं पाएगा.

यह भी पढ़ें: Audi A8 L First Look: सामने आया ऑडी की नई  A8 L कार का फर्स्ट लुक, जानें क्या है खास   

नए लुक के साथ होगी लॉन्च

यामाहा इंडिया किसी और बाइक को RX100 के नाम पर लॉन्च नहीं करेगी. कंपनी इसके लिए कोई अलग और धाकड़ प्रोडक्ट बना रही है. यामाहा इस प्रोडक्ट को रेट्रोल डिजाइन के साथ बाजार में उतार सकती है. हालांकि कंपनी ने अपने 2025 तक के लिए सभी प्रोड्कट के प्लान बना लिए हैं. इसलिए अब उम्मीद यही है कि कंपनी इसे 2026 तक लॉन्च करेगी.

यह भी पढ़ें: Uber Cab: अब ड्राइवर चाह कर भी Cancel नहीं कर पाएंगे आपकी Ride, जानें Uber ऐप के नए अपडेट के बारें में

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles