Adss

TVS New Bike: टीवीएस भारत में जल्द लाने वाली दो नई प्रीमियम बाइक, इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च

TVS Motors Upcoming Bikes: दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) भारत में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली टू-व्हीलर गाडियों के लिए जानी जाती है. इस नाम को भारतीय बाजार में बरकरार रखने के लिए टीवीएस मोटर्स भारतीय बाजार में इस वित्तीय वर्ष में नए रेंज और मॉडलों की मोटरसाइकिल लेकर आने वाली है. इतना हीं नहीं, टीवीएस एक नई रेंज की प्रीमियम मोटरसाइकिल सेग्मेंट के साथ भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी कर रही है.

कंपनी ने क्या कहा

मीडिया से बात करते हुए टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम टू-व्हीलर बिजनेज के प्रमुख विमल सुंबली ने इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नए प्रीमियम प्रोडक्ट पेश करने की योजना का खुलासा किया है. बता दें कि टीवीएस मोटर्स वर्तमान में भारत में सिर्फ दो प्रीमियम मोटरसाइकिल की बिक्री करती है. जिसमें टीवीएम अपाचे और टीवीएस रोनिन शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस मोटर्स इंडिया दुनिया के 60 से अधिक देशों में अपने गाड़ियों की बिक्री करती है. जहां कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अब तक 10 लाख से ज्यादा अपाचे सीरीज बाइक की बिक्री कर चुकी है.

जल्द आएंगी दो नई बाइक

भारतीय बाजार में टीवीएस मोटर्स इंडिया अपने नए रेंज बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपने चेन्नई बेस्ड प्लांट में दो नई बाइक को तैयार कर रही है. जो कि टीवीएस अपाचे आरआर 310 पर बेस्ड हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, टीवीएस के न्यू बाइक में एक 312.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कोल्ड रिवर्स-इक्लाइन्ड इंजन मिलने वाली है. जो कि 34Ps की मैक्सिमम पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. जो कि डुअल-चैनल ABS सिस्टम से भी लैस होगी. इसके अलावा टीवीएस मोटर्स एक नई एडवेंचर बाइक पर भी काम कर रही है.

मिलेगा एक पावरफुल इंजन

312.2 सीसी की सिंगल-सिलेंडर इंजन वाली बाइक के साथ कंपनी एक नई एडवेंचर बाइक पर भी कार कर रही है. जिसे कंपनी एक पावरफुल इंजन के साथ लैस करने वाली है. बताया जा रहा है कि टीवीएस जल्द ही 600cc-750cc मोटरसाइकिल सेग्मेंट में अपने नए मॉडल बाइक को लाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक में एक दमदार ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 47bhp की पॉवर और 52Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. बता दें कि इस नई बाइक को टीवीएस और यूके स्थित नॉर्टन मोटरसाइकिल कंपनी मिलकर तैयार कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंः Rinku Singh IPL 2023: 5 गेंदों में 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह रखतें है बाइक्स का शौक, पेरेंट्स को गिफ्ट की मारुति ब्रेजा कार

भारत में इनसे होगा मुकाबला

टीवीएस की नई 650cc बाइक का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 650) और इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) से होगा. जो कंपनी की सबसे महंगी बाइक होगी. साथ ही कंपनी ने एक रोनिन बेस्ड एक स्क्रैंबलर बाइक भी लॉन्च करने वाली है. हाल ही में कंपनी ने टीवीएस रोनिन SCR को प्रदर्शित किया था.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles