Adss

Hero मोटर्स के ग्राहकों को बड़ा झटका, 1 अप्रैल से बढ़ेंगे गाड़ियों के दाम, जानिए कितनी हो सकती हैं कीमतें

Price Hike on Two-Wheelers: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. अगर आप भी हीरो की नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको नई बाइक और स्कूटर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटर्स पर 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएंगी.

कीमतों में अधिकतम 2% की बढ़ोतरी 

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि कंपनी 1 अप्रैल, 2023 से अपने लाइन-अप (मोटरसाइकिल और स्कूटर) की कीमतों में वृद्धि करेगी. अगले महीने से चुनिंदा हीरो के प्रोडक्ट पर 2% तक की कीमत लगेगी। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी मॉडल और बाजार के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. ऐसे में हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर की कीमतें भी बढ़ सकती हैं, इसकी कीमतों में अधिकतम 2% की बढ़ोतरी हो सकती है। हीरो के पोर्टफोलियो में यह सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है.

इस वजह से बढ़े दाम

हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-II) मानदंडों को पूरा करने के लिए किए गए बदलाव हैं. एक आधिकारिक बयान में, कंपनी ने कहा कि ओबीडी-द्वितीय संक्रमण के कारण मूल्य वृद्धि के कारण मूल्य संशोधन आवश्यक हैं. हीरो मोटोकॉर्प ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए वित्तीय समाधान करना जारी रखेगा.

दिसंबर 2022 में भी बढ़ायी गयी थी कीमतें

कुछ महीने पहले 1 दिसंबर 2022 में भी कंपनी इंफ्लेनरी कॉस्ट बढ़ने की वजह से अपने टू-व्हीलर की कीमतों में करीब 1,500 रुपए तक की बढ़ोतरी कर चुकी है. जोकि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग थी.

अगले कुछ सालों में 10 लाख से ज्यादा गाड़ियों का उत्पादन

हाल ही में हीरो मोटरकॉर्प की तरफ से की गयी घोषणा के मुताबिक, कंपनी आने वाले 2-3 सालों में 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स का उत्पादन करेगी. वहीं गाड़ियों की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के असर को कम करने के लिए अपने ग्राहकों के लिए फाइनेंसिंग सोल्यूशन को कंटीन्यू रखेगी.

यह भी पढ़ें- एक साथ दो साइकिल चलाते बंदे की कॉन्फिडेंस देख रह जाएंगे दंग, सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा Video Viral!

हीरो ने हाल ही में प्रोडक्ट लॉन्च किए

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में बिल्कुल नया Xoom 110 (ज़ूम 110) लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 68,599 रुपये है। यह एक अनोखा स्कूटर है. इसका मुकाबला Honda Activa H-Smart और TVS Jupiter जैसे स्कूटर से है. कंपनी ने सुपर स्प्लेंडर का एक नया हाई-टेक XTEC वैरिएंट भी पेश किया है. 83,368 एक्स-शोरूम कीमत, इसमें एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि हैं.

जल्द पेश होंगी प्रीमियम सेगमेंट बाइक्स

हाल ही में हीरो मोटरकॉर्प ने अमेरिका की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी जीरो मोटरसाइकिल से समझौता किया है. हीरो मोटरकॉर्प बोर्ड सितंबर 2022 में कैलिफोर्निया स्थित जीरो मोटरसाइकिल में करीब 585 करोड़ रुपए (60 मिलियन अमरीकी डालर) तक के इक्विटी निवेश को मंजूरी दे चुकी है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles