Adss

Bike Discontinued: Hero Motocorp ने बंद कर दी अपनी ये शानदार बाइक, रिपोर्ट्स में सामने आई बात

Hero Passion Pro Discontinued: दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से कम्यूटर बाइक पैशन प्रो (Hero Passion Pro) को रिमूव कर दिया है.  इसके साथ ही कंपनी के डीलरशिप ने भी यह पुष्टि कर दी है कि यह बाइक, कम्यूटर पैशन प्रो, फिलहाल उपलब्ध नहीं है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ने इस बाइक को डिस्कंटिन्यू कर दिया है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह रोक अस्थाई (Temporary) है या स्थाई (Permanent). लेकिन पैशन सीरीज बाइक के चाहने वालों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प के पैशन प्रो लाइनअप में कंपनी के ग्राहकों के लिए अभी भी हीरो पैशन XTEC (Hero Passion XTEC) के साथ कई और किफायती पैशन प्लस मॉडल उपलब्ध हैं.

कई अन्य बाइक मॉडल हैं मौजूद

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई हीरो पैशन प्रो को ड्रम और फ्रंट डिस्क जैसे वेरिएंट्स में पेश किया था. जिसकी बाजार में एक्स शोरूम कीमत लगभग 85,000 रुपये तय की गई थी. इस बाइक में इंजन के तौर पर एक 113.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. जिससे यह बाइक 9 बीएचपी मैक्सिमम पॉवर और 9.89 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम है. इस बाइक को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Hero Passion XTEC

भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने हाल ही में नई हीरो पैशन XTEC को लॉन्च किया था. जो कि पैशन प्रो का फीचर-रिच वेरिएंट है. जिसकी कंपनी ने एक्स शोरूम कीमत 80,038 रुपये तय की थी. इस नई बाइक में पैशन प्रो के समान एक 113.2cc का इंजन मिलता है. जिसमें फीचर्स के तौर पर एक एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग और एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर भी मिलता है.

यह भी पढ़ेंः Ola S1 Air को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब इस दिन तक ₹1.1 लाख में कर सकते हैं बुक, जानें डिटेल्स

Passion Plus बेहतर ऑप्शन में मौजूद

हीरो की कम्यूटर बाइक हीरो पैशन प्रो के बंद होने के बाद अब लोगों के पास कंपनी की पैशन प्लस (Hero Passion Plus) एक ज्यादा सिंपल और हल्की कम्यूटर बाइक ऑप्शन के तौर पर बाजार में उपलब्ध है. इस बाइक में एक 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. जो कि 7.91bhp की मैक्सिमम पॉवर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 76,301 रुपये से शुरू होती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles