Adss

Electric Highway: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस बनेगा देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे, दी जाएंगी ये सुविधाएं

Electric Vehicle: भारत के व्हीक्ल्स बाजार में पिछले कुछ समय से सभी सेगमेंट की कारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर वाहन बनाने वाली सभी प्रमुख कंपनियां भी अपना रुख इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कर रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने देश में एक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने को घोषणा की है.

E-Vehicle Highway: हाल ही में भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में ई-व्हीक्ल्स के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से देश के पहले इलेक्ट्रिक हाईवे के निर्माण की घोषणा की थी. यह इलेक्ट्रिक हाईवे दिल्ली और मुम्बई के बीच एक्सप्रेस-वे पर बनाई जाएगी. इलेक्ट्रिक हाईवे की घोषणा के बाद से लोगों में इस हाईवे पर मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक्ता देखने को मिल रही है.

E-Highway: इस इलेक्ट्रिक हाईवे के बनने के बाद इसपर किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने की अनुमति होगी. यहां तक कि आप इस पर किराए के इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर भी चला सकते है. साथ ही इस पर आपको हम समय इमरजेंसी की सारी सुविधाएं भी मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीक्ल के मेंटेनेंस का ऐसे रखें ध्यान, भविष्य में न होना पड़े परेशान

कैसा होगा देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे?

देश में पहले इलेक्ट्रिक हाइवे का निर्माण होने वाला है. यह हाईवे देश की अन्य सभी राजमार्गों की तुलना में काफी आधुनिक बनाई जाएगी. इस इलेक्ट्रिक हाईवे का पूरी तरह से विद्युतीकरण किया जाएगा. जिसके लिए हाईवे की शुरुआत से अंत तक बिजली के तार बिछाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि हाईवे पर लगने वाले तार रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे तारों के जैसे होंगे. इस ई-हाईवे पर सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों की चलाने की अनुमति दी जाएगी. इसके निर्माण के लिए स्वीडन की कंपनियों के साथ समझौते की बात चल रही है.

हाईवे का वातावरण होगा पॉल्यूशन फ्री

यह इलेक्ट्रिक हाईवे एक ईको-फ्रेंडली हाईवे होगा. इस इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाले लोगों को वाहनों से निकलने वाले धुएं से आजादी होगी. इस पर लोगों को वाहन चार्जिंग स्टेशन, चार्जिंग प्वाइंट्स, पूरे हाईवे पर इंटरनेट सुविधा, खराब ई-व्हीक्ल्स को बैकअप देने की सुविधा जैसी बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी. यह हाईवे पॉल्यूशन को कम करने की दिशा में एक अहम कदम भी साबित होगा.

मिलेंगे कई अन्य फायदे

इस हाईवे के बनने से दिल्ली से मुंबई के बीच यात्रा में लगने वाला खर्च काफी कम हो जाएगा. इस पर लोग किराए के इलेक्ट्रिक वाहन भी चला सकेंगे और कई इमरजेंसी सुविधाएं भी मिलेंगी. हाईवे पर बैटरी स्वापिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जहां लोग रिचार्ज्ड बैटरी पा सकेंगे एवं सुरक्षा की नजरिए से इसपर जियो फेंसिंग जैसी सुविधा भी मिलेगी, जिससे कि वाहनों की चोरी लगभग असंभव होगी.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles