Adss

Enigma ने लॉन्च किया 200 किमी रेंज वाला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Ambier 8, OLA S1 को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

Enigma Ambier N8 Launched: मध्य प्रदेश की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एनिग्मा ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अम्बेर एन8 को लॉन्च कर दिया है. एम्बियर एन8 एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रीक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,05,000 रुपये एक्स शोरूम है और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,10,000 रुपये है. ग्राहक एम्बियर एन8 स्कूटर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. तो आइए आपको इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

पावर पैक और रेंज

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है.1500-वाट BLDC मोटर से लैस है. जो इसे 45-50 किमी/घंटे की टॉप-स्पीड पकड़ने में मदद करती है. इस स्कूटर को पावर देने के लिए एक 63V 60AH बैटरी दी गयी है, जो सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. वहीं कंपनी के मुताबिक, बैटरी को 2-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

डायमेंशन और फीचर्स 

इसका कुल वजन 220 किग्रा है और यह 200 किग्रा तक का वजन उठाने में सक्षम है. इसकी बूट कैपेसिटी 26l की है और इसका व्हीलबेस 1,290 मिमी है. इसके फीचर्स की बात करें तो, इसे ऑन कनेक्ट ऐप से लैस किया है. इसके अलावा इसमें 130 mm फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में कॉइल स्प्रिंग मिलता है.

कलर ऑप्शन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 कलर ऑप्शन (जैसे ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर) में खरीदा जा सकता है.

इनसे होगा मुकाबला

एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वालों में ओला एस1, टीवीएस आई क्यूब. इलेक्ट्रिक एथर 450एक्स और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.

यह भी पढ़ें- ‘योग गुरू से कार गुरू बन गए क्या’ बाबा रामदेव को Land Rover Defender 130 की सवारी करने पर बोले यूजर्स

.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles