Adss

2 मई को लॉन्च होने वाली है Ducati की शानदार Monster SP बाइक, बीएमडब्ल्यू और हार्ले डेविडसन को देगी टक्कर

Upcoming Ducati Monster SP in India: दुनियाभर में अपने सुपर स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए जाने जाने वाली इंटली की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी मोटर्स (Ducati Motors) भारत में अपनी नई डुकाटी मॉन्स्टर एसपी (New Ducati Monster SP) को लॉन्च करने वाली है. डुकाटी मोटर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक के लॉन्चिंग की जानकारी दी है. कंपनी इस बाइक को आगामी 2 मई को लॉन्च करेगी. जानकारी के मुताबिक, डुकाटी मोटर्स ने इस साल यानि 2023 के शुरुआत में ही अपनी कई नए बाइकों को पेश करने की घोषणा कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि इस नई और शानदार स्पोर्टी बाइक में क्या कुछ खास मिलने वाला है.

कैसा होगा बाइक का डिजाइन?

Ducati Motors की अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक डुकाटी मॉन्स्टर एसपी (Ducati Monster SP) को कंपनी ने शानदार डिजाइन और लुक में पेश करने वाली है. कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, इस बाइक में एलईडी डीआरएल प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलैंप, फ्यूल टैंक पर फ्रंट इंडिकेटर्स, रेड कलर की स्टेप-अप सीट मिलेगी. साथ ही बाइक के साइड में ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ बाइक को रेड-ब्लैक कलर के डुअल-टोन पेंट स्कीम में लॉन्च होगी.

पावरफुल इंजन से बाइक होगी लैस

इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक में इंजन के तौर पर एक 973cc का ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा. जो कि 9,250rpm पर 111bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इस पावरफुल इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया जाएगा. इसके अलावा बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील और पिरेली डियाब्लो रोसो IV टायर्स दिए जाएंगे. जो कि इस बाइक के परफॉर्मेंस को और ज्यादा बढ़ा देगी.

इतनी होगी बाइक की कीमत

ये लाजवाब परफॉर्मेंस वाली स्पोर्ट्स बाइक भारत में कितनी कीमत के साथ आएगी, कंपनी ने अभी तक इसकी जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि माना जा रहा है कि डुकाटी अपने नए मॉन्स्टर एसपी स्पोर्ट्स बाइक की एक्स शोरूम कीमत 15-16 लाख रुपये के करीब तय कर सकती है.

मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

नई डुकाटी मॉन्स्टर एसपी स्पोर्ट्स बाइक में फीचर्स के तौर पर ऑल एलईडी लाइटिंग, मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, लॉन्च कंट्रोल, एबीएस कॉर्नरिंग, 3 राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल और डुकाटी क्विक शिफ्ट अप/डाउन जैसे कई लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Tata Motors: 2024 टाटा नेक्सॉन की डिटेल्स हुई रिवील, कमाल के फीचर्स से होगी लैस

भारतीय बाजार में इनसे होगा मुकाबला

आगामी 2 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस स्पोर्ट बाइक से मुकाबला करने वाली गाड़ियों की लाइन लग जाएगी. जिसमें बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर, ट्रॉयम्फ़ बॉनविले बॉबर, कावासाकी निंजा 1000, हार्ले डेविडसन आयरन 883 जैसी बाइक शामिल हैं.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles