Adss

Car Care Tips: अगर विंडशील्ड पर लगे स्टिकर से हैं परेशान, आजमाए ये टिप्स जिससे स्टिकर हटाना है आसान

Sticker Removing Tips from Car Windshield: वाहनों की विंडशील्ड पर कई तरह के स्टिकर्स लगे होते हैं. जिनकी वैलिडिटी आमतौर पर एक साल की होती है. जिनके एक्सपायर होने के बाद इन्हें विंडशील्ड पर से हटाना बहुत ही बड़ा सिरदर्द वाला काम होता है. क्योंकि स्टिकर अगर गलत तरीके से विंडशील्ड पर फट गए, तो इसे हटाना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें फॉलो कर आप विंडशील्ड पर लगे स्टिकर्स को बड़ी ही आसानी से हटा सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

जब भी आप किसी कार की विंडशील्ड या ऐसी ही किसी जगह से चिपकने वाले स्टिकर को हटाने वाले हों, तो आपको सबसे पहले उस स्टिकर को सॉफ्ट करने वाले चीजों को इकट्ठा कर लेना चाहिए. जैसे कि साबुन के घोल वाला पानी, रबिंग एलकोहॉल और गोंद को हटाने वाला क्लीनर के साथ-साथ प्लास्टिक स्क्रैपर या ख़राब क्रेडिट कार्ड, साफ कपड़ा या पेपर और गिलास क्लीनर. इन सब चीजों की मदद से स्टिकर को हटाया जा सकता है.

स्टिकर को सॉफ्ट करें

विंडशील्ड पर चिपके स्टिकर में मजबूत ऐडेशिव गोंद लगाया जाता है. ताकि वह आसानी से और काफी समय तक उस जगह पर चिपका रहे. इसलिए इसे हटाने से पहले सबसे पहले इसमें लगे गोंद को सॉफ्ट करना जरूरी होता है. जिसके लिए आप हेयर ड्रायर का यूज कर सकते हैं. इसकी गर्माहट से स्टिकर में लगा गोंद लूज हो जाएगा या फिर आप स्टिकर पर आइस क्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये भी स्टिकर की चिपकाहट को कम करने का काम करता है. जिससे कि स्टिकर का ऐडेशिव मेटेरियल लूज हो जाए.

स्टिकर को आराम से निकालें

हेयर ड्रायर से गर्माहट देने करने के बाद या आइस क्यूब का इस्तेमाल करने के बाद जैसे ही इसमें लगा ऐडेशिव मेटेरियल लूज हो जाए, वैसे ही स्टिकर को प्लास्टिक स्क्रैपर या प्लास्टिक कार्ड के जरिए कोने की तरफ से उठाना शुरू करें और धीरे-धीरे इसी तरह इसे निकलने की कोशिश करें. लेकिन ध्यान रखें की स्टिकर कहीं से फट न पाए.

यह भी पढे़ेंः Triumph-Bajaj New Bike: ट्रायम्फ इंडिया बजाज ऑटो के मिलकर तैयार कर रही है नई बाइक, जारी किया टीजर, अगले महीने होगी लॉन्च

विंडशील्ड को अच्छे से साफ करें

स्टिकर के निकालने के बाद अगर विंडशील्ड पर स्टिकर को चिपकाने वाला ऐडेशिव मेटेरियल लगा रहा जाता है. तो उसे पेपर पर रबिंग एलकोहॉल लगाकर इसे अच्छे से साफ करें और इसे धीरे-धीरे हटाएं. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि विंडशील्ड पर किसी नुकीली वस्तु को इस्तेमाल न करें नहीं तो आपको वाहन के विंडशील्ड पर स्क्रैच आ सकते हैं.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles