Adss

Bike Tips: बाइक से करना चाहते हैं पहाड़ों की सैर, तो इस तरह करें तैयारी, नहीं होगी कोई परेशानी

Mountain Riding Tips: अगर आप बाइक से पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि आपके सफर कोई परेशानी नहीं हो, तो अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. नवंबर से लेकर मार्च के बीच उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे मौसम में भी बाइक से घूमने के लिए पहाड़ों का रूख करते हैं. पहाड़ की सड़कें यहां की सड़कों की तरह नहीं होती है. इसलिए आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप बाइक से पहाड़ पर जाते हैं तो किन-किन बातों का ध्यान देना चाहिए.

बड़े इंजन की बाइक से करें सफर

कभी भी बाइक से लंबे सफर पर जाने की तैयारी कर रहे हों तो बड़े इंजन वाली बाइक से सफर करना सही होता है. छोटे इंजन वाली बाइक पर सफर के दौरान कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. ऐसे में 400 सीसी के आस-पास या ज्यादा बड़े इंजन वाली बाइक से सफर करना चाहिए.

साथ रखें ये सामान

जब भी पहाड़ों पर सफर की तैयारी कर रहे हों तो बाइक से जुडी कई चीजों को साथ ले जाना बेहतर होता है. इनमें इंजन ऑयल, ब्रेक पैड, एयर फिल्टर, पंचर किट, अतिरिक्त लाइट, चेन सेट को साथ ले जाया जा सकता है.

अपने लिए रखें ये सामान

बाइक के अलावा अपने लिए भी कुछ सामान का रखना काफी जरूरी होता है. इनमें गर्म कपड़े, फर्स्ट एड किट, खाने का सामान, पानी, पोर्टेबल स्टोव जैसा सामान शामिल है. जरुरत पड़ने पर ये सामान आपके काफी काम आता है.

बरतें ये सावधानियां

जब भी आप बाइक से पहाड़ों पर सफर करें तो अकेले जाने की जगह ग्रुप में जाना बेहतर रहता है. इससे आप किसी परेशानी में आते हैं, तो ग्रुप के अन्य सदस्य आपकी मदद कर सकते हैं और आप सुरक्षित रह सकते हैं. साथ ही पहाड़ों पर कई किलोमीटर पर पेट्रोल पंप नहीं होते. ऐसे में आप अपने साथ पेट्रोल केन को भरकर भी ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar P125: टेस्टिंग के दौरान दिखी बजाज पल्सर P125 की झलक, जानिए क्या हो सकते फीचर्स 

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles