Adss

6 लीटर दमदार इंजन और 13 एयरबैग्स के साथ Mercedes ने लॉन्च की यह दमदार कार, जानें कीमत

6 लीटर दमदार इंजन औऱ 13 एयरबैग्स के साथ लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने भारत में अपनी नई कार mercedes maybach s580 लॉन्च की है. कंपनी ने इस लग्जरी कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये रखा है. मर्सिडीज के ओर से इस कार के दो मॉडल मैबैक एस क्लास 680 4 Matic औऱ स्थानीय रूप से असेंबल की गई मेबैक एस क्लास 580 4Matic में पेश किया है. मर्सिडीज ने इसकी प्राइस क्रमश: 3.2 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपये रखा है.

कैसे है अपने रेगुलर S-Class से अलग

पहले की तरह नई मेबैक लेटेस्ट V223 एस क्लास लग्जरी सेडान पर आधारित है, इसमें व्हीलबेस को 180मीमी बढ़ाया गया है. इससे आपकों इसके कैबिन में ज्यादा स्पेस मिल पाता है. इसके अलावा इसमें आगे की ओर मेबैक ग्रिल और अलॉय व्हील के साथ टेलगेल व सी पिलर्स पर मेबैक की बैजिंग मिलती है. इस गाड़ी के केबिन को एस क्लास से ज्यादा अलग नहीं रखा गया है. हालांकि, डिस्प्ले औऱ सेंट्रल टचस्क्रीन पर मेबैक के ग्राफीक्स देखन को मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Lamborghini और Porsche से भरी कार्गो शिप समुद्र में डूबी, हजारों करोड़ का हुआ नुकसान

शानदार है इंजन

मेबैक एस क्लास को दो इंजन ऑप्शन 4.0 लीटर V8 (S580) माइल्ड-हाइब्रिड और 6.0-लीटर V12 (S 680) इंजन के साथ आती है. पहला इंजन 503hp पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा इंजन 612hp और 900Nm का टार्क देने में सक्षम है. दोनों इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और सभी चार पहियों को पावर भेजी जाती है. इसका 6.0 लीटर इंजन 4.8 सेकंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.

फीचर्स की है भरमार

मर्सिडीज मेबैक एस क्लास में रेगुलर एस क्लास के जैसे ही फीचर्स की भरमार है. इस कार में अडेप्टिव एयर सस्पेंशन, अलग-अलग क्लाइमेंट जोन, आगे और पीछे पावर्ड सीट्स, गर्म और हवादार सीटें, सीट मसाज फंक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर क्लोज रियर दरवाजे, रियर सीट स्क्रीन, 4डी साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और हैंड्स-फ्री पार्किंग शामिल हैं. मेबैक एस-क्लास भी लेवल 2 ऑटोनॉमस तकनीक से लैस है जिसमें इवेसिव स्टीयरिंग असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप और लेन चेंज असिस्ट जैसे सिस्टम शामिल हैं. यह 13 एयरबैग के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: Jeep की पहली इलेक्ट्रिक कार की लुक आई सामने, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च

Adzz
Exit mobile version