Adss

BMW X3 M40i: भारत में लॉन्च हुई 250 KM/H की स्पीड से चलने वाली बीएमडब्ल्यू की नई SUV, इतनी है कीमत

BMW X3 M40i Launched in India: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में एक नई SUV को लॉन्च किया है. इस एसयूवी का नाम बीएमडब्ल्यू X3 M40i है. नई एसयूवी को सीबीयू के तौर पर भारत में उपलब्ध करवाया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह कार लीमिटेड यूनिट्स में भारत में उपलब्ध होंगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस एसयूवी को किस कीमत पर और किन खूबियों के साथ पेश किया गया है.

BMW X3 M40i का दमदार इंजन

बीएमडब्ल्यू की इस नई एसयूवी में तीन लीटर का छह सिलेंडर इन लाइन पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिसे एम ट्विन पावर टर्बो के साथ दिया है. इससे एसयूवी को 355 बीएचपी और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. एसयूवी को आठ स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी के मुताबिक एसयूवी को जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में सिर्फ 4.9 सेकेंड का समय लगता है. इसकी टॉप स्पीड भी 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक है.

BMW X3 M40i फीचर्स

कंपनी ने इसमें हल्के कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, जिससे एसयूवी ज्यादा स्पोर्टी दिखाई देती है. इसके साथ ही एम स्पोर्ट पैकेज में नई ग्रिल, एडेप्टिव हेडलाइट्स, 20 इंच एम लाइट अलॉय व्हील्स, एम स्पोर्ट ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं. एसयूवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है और इसके साथ 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. पैनोरमिक सनरुफ, वायरलैस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग भी इसमें दी गई है.

BMW X3 M40i कीमत

कंपनी की ओर से इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं. एसयूवी को बीएमडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट पर पांच लाख रुपये में बुक करवाया जा सकता है. बीएमडब्ल्यू की एक्स3 एम40आई की एक्स शोरुम कीमत 86.50 लाख रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें- Diesel Cars Ban: सोच समझकर खरीदें डीजल कार, सरकार कर रही बैन की तैयारी, पढ़ें रिपोर्ट

Adzz
Exit mobile version