Adss

Holi के पहले Maruti देगी अपने ग्राहकों को खुशखबरी, शानदार फीचर्स के साथ 2 नई गाड़ियों को करेगी लॉन्च

Maruti Suzuki होली के पहले एक बार फिर से अपने ग्राहकों को खुशखबरी देने की योजना बना रही है. दरअसल, कंपनी ने हाल में ही अपनी Baleno 2022 और New Wagnor को लॉन्च किया था. पर अब कंपनी होली के त्योहार के पहले दो और नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है. मारुति जिन दो गाड़ियों को लॉन्च करने की योजना बना रही है उसमें Eartiga और Brezza के नए मॉडल शामिल हैं. मारुति के चाहने वाले इन दोनों गाड़ियों के अपग्रेडेड मॉडल का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कंपनी इन दोनों गाड़ियों के अपग्रेडेड मॉडल में क्या बदलाव कर सकती है.

अर्टिगा

मारुति की नई अर्टिगा फेसलिफ्ट के इंटीरियर को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बाहरी बदलाव के साथ साथ कंपनी इसके इंटीरियर में भी बदलाव कर सकती है. वहीं कंपनी के ओर से इसके लेटेस्ट फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत में भी बढ़ोत्तरी कर सकती है. फिलहाल इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 7.97 लाख से शुरू है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई अर्टिगा के केबिन में नए रंग की अपहोल्स्ट्री औऱ 8 इंज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. कंपनी इसके इंटीरियर को एक नया और अलग लुक देना चाहती है.

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और कई शानदार फीचर्स से भरी हुई है 2022 Maruti Suzuki Baleno

ब्रेजा

मारुति अपने विटारा ब्रेजा में सबसे बड़ा बदलाव उसके नाम से करना शुरू कर रही है. दरअसल कंपनी ब्रेजा में ‘विटारा’ नाम छोड़ देगी और इस 4 सीटर एसयूवी को मारुति सुजुकी ब्रेजा कहा जाएगी. वहीं कंपनी इसे पेट्रोल वर्जन के साथ-साथ सीएनजी में भी पेश कर सकती है. मारुति सुजुकी ब्रेजा 2022 में नए अलॉय व्हील्स, चौकोर व्हील आर्च्स, मोटी बॉडी क्लैडिंग, काली डोर मोल्डिंग, टर्ने इंडिकेटर वाले रियर व्यू मिरर्स और कलर्ड डोर हैंडल्स  दिए गए हैं. वहीं इसका पिछला हिस्सा भी काफी बदल गया है जिसमें रैपअराउंड टेललैंप्स और चौड़ी क्रोम की पट्टी पर ब्रेजा लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Bajaj ने अपने Pulsar 250 सीसी को नए रंग में उतारा, जानें क्या मिलेंगे इसमें फीचर्स और कितनी हो सकती है कीमत

Adzz
Exit mobile version