Adss

Kia Seltos खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका! फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च से पहले इस पॉपलुर SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Kia Seltos Discount Offers 2023: किआ की मिड साइज एसयूवी Kia Seltos ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है. किआ ने सेल्टोस मॉडल के साथ ही साल 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी. अब कंपनी जल्द ही इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है. 4 जुलाई को फेसलिफ्ट मॉडल के आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले किआ सेल्टोस पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. फेसलिफ्ट आने से पहले सेल्टोस को सस्ते में खरीदने का यह बढ़िया मौका है.

किआ सेल्टोस के मौजूदा मॉडल पर मिल रहे ज्यादातर ऑफर्स डीलरशिप स्तर पर दिए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में किआ डीलरशिप पर ग्राहकों को 75 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यही नहीं, कुछ डीलर ग्राहकों को फ्लोर मैट और क्रोम एलीमेंट्स जैसी एक्ससरीज भी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के ऑफर कर रहे हैं.

कितनी है सेल्टोस की मौजूदा कीमत?

किआ की इस बेस्ट सेलिंग एसयूवी की शुरुआती कीमत 10 लाख 90 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है, ये कीमत इस कार के बेस वेरिएंट की है. वहीं, इस कार के टॉप वेरिएंट (Seltos X-Line Diesel AT वेरिएंट) की कीमत 19 लाख 70 हजार रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

कितनी होगी फेसलिफ्ट वेरिएंट की कीमत?

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट अगले महीने संभवत: 4 जुलाई को बिक्री के लिए लॉन्च की जा सकती है. 4 जुलाई 2023 को किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वेरिएंट आ जाएगा, फिलहाल इस कार की कीमत से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना ज्यादा होने की उम्मीद है.

Kia Seltos Facelift में क्या कुछ नया मिलेगा?

किआ सेल्टोस के अगले महीने लॉन्च होने वाले फेसलिफ्ट मॉडल के डिजाइन में आप लोगों को कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. केवल कार के एक्सटीरियर पर ही नहीं बल्कि कार के इंटीरियर में भी कई बदलावे किए जाएंगे. फेसलिफ्ट मॉडल में एक नया ग्रिल मिलने की उम्मीद है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में बहुत बड़ा होगा. इसमें एक नया हेडलैंप असेंबली के साथ-साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप को रीडिजाइन किया जाएगा. बंपर में एडीएएस मॉड्यूल के साथ माउंटेड नए फॉग लैंप हाउसिंग मिलने की उम्मीद है.

सेफ्टी फीचर्स

फेसलिफ्ट सेल्टोस में सबसे बड़ा बदलाव एडीएएस या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम होगा. जो इसे इस सेफ्टी सूट के साथ आने वाला भारत में ब्रांड का पहला वाहन बना देगा. एसयूवी 6 एयरबैग के साथ स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स जैसे हिल-असिस्ट कंट्रोल, और व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सहित कई फीचर्स से लैस होगी.

कैसा होगा इंजन

नई सेल्टोस फेसलिस्ट से 1.5-लीटर यूनिट में नया टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है. यह इंजन 160 hp का पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन Carens, Hyundai Alcazar और Verna में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह मॉडल को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल यूनिट के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- Mercedes-AMG SL 55 Roadster भारत में हुई लॉन्च, 3.9 सेकेंड में 100 की स्पीड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Adzz
Exit mobile version