Adss

Upcoming Kia Car: नए अपडेटेड फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी नई Kia Sonet Facelift, ADAS सिस्टम से होगी लैस

Upcoming 2024 Kia Sonet Facelift : साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई किआ सोनेट के नए फेसलिफ्टर वर्जन को लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट (2024 Kia Sonet Facelift) को कई नए और बड़े अपडेटेड फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. जिसके लिए कंपनी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की आधिकारिक लॉन्च की कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन इस कार के इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावनाएं जताई जा रही है.

कैसा होगा डिजाइन

2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक फ्रेश ग्रिल और हेडलाइट्स मिलेंगे, जो डे-टाइम रनिंग लाइट्स के निचले बम्पर तक फैली हुई हैं. वहीं नए अपडेटेड फ्रंट के साथ बम्पर को एडजस्ट किया गया है. बाकी अन्य बाहरी लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा इसमें नए 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. इसमें स्पोर्टी लुक को बढ़ने के लिए जीटी एडिशन में लाल ब्रेक कैलीपर्स के साथ अपडेटेड अलॉय व्हील्स, बड़े टेललैंप क्लस्टर, री डिजाइंड एलईडी टेललाइट्स, टू-टोन ट्रीटमेंट के साथ एक नया रियर बम्पर मिलेगा.

मिलेगा दमदार इंजन

अपडेटेड 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट कार में मौजूदा इंजन के ऑप्शन दिए जाएंगे. जिसमें एक 1.2-लीट नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन शामिल है. इसके साथ ही इसमें कई ट्रांसमिशन के भी ऑप्शन मौजूद हैं.

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स

अपडेटेड सोनेट के सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमे खासतौर से एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानि ADAS सेफ्टी सिस्टम शामिल किया गया है. जो कि इसमें 7-8 फीचर्स से लैस होगा. हालांकि यह सिस्टम केवल इसके टॉप-एंड ट्रिम में ही मिलेगा. वहीं इसके साथ इसमें 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट 2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में एक एडवांस डुअल-स्क्रीन सेटअप के साथ एक नया डैशबोर्ड डिज़ाइन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), डैशबोर्ड कैमरा और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम समेत कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ेः Ather New Electric Scooter Launched: भारतीय बाजार में तीन नए वेरिएंट्स में लॉन्च हुई एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, दमदार पावरट्रेन से हैं लैस

किससे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में अपकमिंग किआ सोनेट फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट जैसी कारों से होने वाला है.

Adzz
Exit mobile version