Adss

SA vs IND: जन्मदिन पर पंजा खोलने वाले Kuldeep Yadav कारों के भी हैं शौकीन, जानिए किन गाड़ियों के हैं मालिक

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शुक्रवार 14 दिसंबर को अपना 29वां जन्मदिन मनाया. अपने जन्मदिन पर कुलदीप यादव भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भी खेलने उतरे थे. इस मैच में कुलदीप ने अपनी शानदार गेंदबाजी से खुद को एक शानदार तोहफा दिया है. दरअसल, उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ महज 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. जन्मदिन पर अफ्रीकी टीम के खिलाफ पंजा खोल कमाल कर दिया है. पर क्या आपको पता है यह स्टार स्पिनर कारों का भी शौकीन है और उनके बेड़े में कई कारें शामिल हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके पास मौजूद कारों के बारे में बताएंगे.

Ford Ecosport

Image Source: Twitter

कुलदीप यादव के पास सबसे पहली कार फोर्ड इकोस्पोर्ट थी. उनके पास इस वैरिएंट का आखिरी जेनेरेशन की कार थी. जो काफी शानदार लुक्स और परफॉर्मेंस के साथ आती है. फोर्ड की यह इकोस्पोर्ट 1.5 लीटर टर्बोचार्ज इनलाइन 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती है. जो 99 हार्स पॉवर और 205Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. इस कार की बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये थी.

यह भी पढ़ें: Car Care Tips: सर्दियों में अपनी कार का रखें खासा ख्याल, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकती है आपकी जान

Audi A6

Image Source: Twitter

कुलदीप यादव के पास जो दूसरी कार मौजूद है वह है ऑडी ए6. ऑडी की यह सेडान कार लोगों को काफी पसंद आती है. चार लोगों के बैठने वाली यह कार में भर-भर कर लग्जरी फीचर्स आते हैं. ऑडी ए6 टर्बो सिक्स इंजन के साथ आती है. जो 261 हॉर्स पॉवर से लेकर 335 हॉर्स पावर तक का पावर जेनरेट करती है. ऑडी की यह प्रीमियर कार की कीमत भी लाखों में है. इस कार की कीमत 61.56 लाख से शुरू होकर 67.72 लाख रुपये तक जाती है. लोगों को यह कार काफी पसंद आती है.

Adzz
Exit mobile version