Adss

VIDEO: बीच सड़क चलती स्कूटी पर नहाने लगे लड़का-लड़की, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने लिया एक्शन

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग अक्सर पॉपुलर होने के लिए तरह-तरह के स्टंट करते दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं मेट्रो से लेकर पब्लिक प्लेस तक हर दिन कोई न कोई कपल वायरल हो रहा है. हाल ही च‍िलच‍िलाती गर्मी में एक कपल ने ऐसा काम क‍िया क‍ि पुल‍िस के झमेले में फंस गए. दरअसल, मुंबई से सटे उल्हासनगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का-लड़की बीच सड़क पर चलती स्कूटी ही पर बैठकर नहाते हुए नजर आ रहे हैं. गर्मी से वो इतना परेशान हुए कि स्कूटी पर ही भरी बाल्टी पानी लेकर बैठ गए और फिर बैठे-बैठे नहाने लगे. वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए और तरह तरह रिएक्शन भी दे रहे हैं.

दरअसल, इस वीडियो में दिख रहे इस युवक का नाम आदर्श शुक्ला है और वह चुभती-जलती गर्मी का मौसम आया, इस विज्ञापन पर रील बना रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद ठाणे पुलिस स्टेशन में आदर्श शुक्ला के खिलाफ हेलमेट न पहनने और जान जोखिम डालने के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

वीडियो में जानें क्या है खास

इस वीडियो को WeDeserveBetterGovt नाम के एक पेज पर शेयर किया गया था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल स्कूटी पर जा रहा है. अचानक वह बीच सड़क पर रोक कर बाल्टी से पानी निकाल कर नहाने लगा जाते हैं. लड़का स्कूटी चला रहा है और लड़की पीछे बाल्टी पकड़कर बैठी है. इसके बाद लड़की पहले अपने ऊपर पानी डालती है और फिर लड़के के ऊपर. सड़क पर चल रहे लोग यह नजारा देखकर दंग रह जाते हैं. लोग इस हरकत पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. वीडियो देखकर लोग भड़ास भी निकाल रहे हैं.

कपल की बढ़ी मुसीबत

ये वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा के काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके है. इस हरकत की श‍िकायत लोगों ने ट्वीटर पर डीजीपी महाराष्‍ट्र और ठाणे पुलि‍स को टैग करते हुए कही. लोगों ने कहा क‍ि यह उल्हासनगर है, क्या मनोरंजन के नाम पर इस तरह की बकवास की अनुमति है? यह व्यस्त उल्हासनगर सेक्टर -17 मेन सिग्नल पर हुआ है. इस बकवास करने वाली पोस्‍ट को सोशल मीडिया से हटा कर संबंध‍ित लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह भी क‍िया गया. इस पर ठाणे स‍िटी पुल‍िस ने गंभीरता द‍िखाते हुए यह भी ल‍िखा क‍ि ट्रेफ‍िक कंट्रोल रूम, ठाणे पुल‍िस को इस संबंध‍ में उच‍ित कार्रवाई करने के ल‍िए न‍िर्देश‍ित क‍िया गया है.

यह भी पढ़ें- National Highway: 90 प्रतिशत पूरा हुआ देश के पहले एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का काम, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Adzz
Exit mobile version