Adss

Osaka International Motor Show में Yamaha ने पेश किए 3 नए बाइक्स, 125cc के पावरफुल इंजन से है लैस

Yamaha Unveiled 3 New Bikes in Osaka International Motor Show: भारतीय बाजार में दुपहिया वाहन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है. दुपहिया वाहन में 100सीसी और 125सीसी सेग्मेंट की बाइक्स खूब चलाए जाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर कंपनी (Yamaha Motor Company) ने ओसाका इंटरनेशनल मोटर शो (Osaka International Motor Show) अपने 3 नए 125सीसी बाइक्स को प्रेजेंट किया है. जानकारी के मुताबिक, यामाहा के इन तीन नए बाइक्स में XSR125 कैफे रेसर स्टाइल, YZF-R125 और MT-125 बाइक शामिल हैं. आइए जानत हैं कि इन बाइक्स में क्या कुछ खास है.

अपडेटेड फीचर्स से लैस है 2023 Yamaha XSR125

Yamaha Motor Company ने ओसाका इंटरनेशनल मोटर शो में अपने तीन नए बाइक्स XSR125 कैफे रेसर स्टाइल, YZF-R125 और MT-125 को अनवील किया है. बता दें कि इन तीन नए बाइकों की तिकड़ी में यामाहा एक्सएसआर125 (Yamaha XSR125) सबसे दिलचस्प बाइक बताई जा रही है. इस नई कैफे रेसर स्टाइल बॉडीवर्क बाइक को बेहद खूबसूरत लुक के साथ पेश किया गया है. इस बाइक के चारों तरफ एक खूबसूरत-सा काउल दिया गया है. इसके फ्यूल टैंक के नीचे मिनीमम बॉडी पैनल दिए गए है.

यह भी पढ़ेंः Cars Under 10 Lakhs: 10 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये टॉप 5 CNC कारें, मिलता है जबरदस्त माइलेज

इसके अपडेटेड फीचर्स की बात करें तो इस नई बाइक को स्क्रैम्बलर अपील से लैस किया गया है. साथ ही इसमें राउंड शेप्ड हेडलाइट और टेल लाइट्स दिए गए हैं, जो कि इस शानदार बाइक को नियो-रेट्रो बाइब का लुक देते हैं. इसके अलावा इसके USD फ्रंट फोर्क्स को ब्लैक कलर की फिनिसिंग दी गई है. जिससे यह बाइक R125 और MT-125 के मुकाबले कम अग्रेसिव लुक देती है.

YZF-R125 और MT-125 में मिलते हैं ये फीचर्स

नए यामाहा XSR125 के इतर Yamaha Motor Company ने औसाका इंटरनेशनल मोटर शो में नए 2023 YZF-R125 और MT-125 को भी अनवील किया है. नए 2023 Yamaha R125 और MT-125 बाइक का लुक भारत में पहले से मौजूद यामाहा R15 और  MT15 के जैसा ही है. आपको बता दें कि इन तीनों बाइक्स में 125सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो कि 15Ps की मैक्सिमम पावर और 11.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. साथ ही ये तीनों बाइक्स 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. हालांकि भारत में ये तीनों बाइक्स कब लॉन्च होगी इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

Adzz
Exit mobile version