Adss

Porsche Cars Launch: लग्जरी कार कंपनी पोर्श ने भारतीय में लॉन्च की दो नई लग्जरी कारें, जानें इनकी कीमत और फीचर्स

Porsche Cayenne Launched in India: लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे (Porsche) ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी कार सेग्मेंट का विस्तार किया है. कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में दो नई लग्जरी कारों – पोर्श कायेन (Porsche Cayenne) और पोर्श कायेन कूपे फेसलिफ्ट (Porsche Cayenne Coupe Facelift) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी से जानकारी के अनुसार, पोर्श ने अपनी इस फेसलिफ्ट वर्जन कार मॉडल में कई नए बदलाव किए हैं. जिसके साथ कार के केबिन में कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है. वहीं, कार के लॉन्च होने के बाद कंपनी जल्द ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू करने वाली है.

इतनी है दोनों कारों की कीमत

पोर्श कंपनी ने अपनी दोनों लग्जरी कारों की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है. पोर्शे की नई पोर्शे कायेन 2023 को 1.36 करोड़ रुपये के एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं पोर्शे कायेन कूपे फेसलिफ्ट को 1.42 करोड़ रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.

एक्सटीरियर डिजाइन में हुए ये बदलाव

पोर्श की भारतीय बाजार में अपनी दो नई लग्जरी कारों को लॉन्च किया है. जिसके एक्सटीरियर डिजाइन में काफी नए बदलाव भी किए गए हैं. जिसमें इसकी नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट शामिल हैं. वहीं इसके रियर साइड में भी काफी बदलाव देखने को मिलता है. कार के रियर साइड में इसके नंबर प्लेट को टेल गेट से हटाकर पिछले बंपर पर सेट किया गया है. इसके साथ ही इसके टेल गेट पर दी गई कनेक्टेड लाइट में भी बदलाव किया गया है.

इंटीरियर में हुए ये बदलाव

वहीं इन कारों के इंटीरियर या केबिन की बात करें तो इसमें भी काफी बदलाव किया गया है. जिसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके केबिन के डैशबोर्ड में मिला ट्रिपल स्क्रीन है. कंपनी ने इसमें तीन स्क्रीन को इंस्टॉल किया है. जिसमें 12.6-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.9-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम शामिल है.

पावरफुल इंजन से लैस है कार

नई पोर्श कायेन और पोर्श कायेन फेसलिफ्ट में 3.0-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बता दें कि ये ट्वीन टर्बोचार्ज्ड इंजन 353Ps की मैक्सिमम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है.

यह भी पढ़ेंः Car Care Tips: इन टिप्स को अपनाकर अपने कार के Air Filter का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान!

भारतीय बाजार में इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद नई पोर्शे कायेन की रेंज रोवर स्पोर्ट, ऑडी क्यू8 और मर्सिडीज-बेंज जीएलई जैसी लग्जरी गाड़ियों से सीधी टक्कर होने वाली है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles